लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण जल्द ही ग्रीन कॉरिडोर पर तेजी से काम शुरू करेगा. जिसमें पहले तीन किमी का काम आईआईएम रोड पर पूरा हो गया है. ग्रीन कॉरिडोर लखनऊ के एक सिरे से दूसरे सिरे तक बनाई जा रही सड़क है, जिससे लखनऊ में जाम कम होगा.
बंधा चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी :लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 'ग्रीन कॉरिडोर में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हनुमान सेतु, निशातगंज व कुकरैल पर ब्रिज के निर्माण व निशातगंज से कुकरैल पुल के मध्य बंधा चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. साथ ही एसएसबी अंडरपास से बंधा रोड, शहीद पथ होते हुए कानपुर रोड जाने के लिए सम्पर्क मार्ग के नव निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है. इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से डालीगंज से समतामूलक चौक होते हुए शहीद पथ तक का सफर सुगम हो जाएगा और शहर की बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा. आईआईएम रोड के पास करीब तीन किलोमीटर ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण पूरा हो चुका है और बाकी जगह काम जल्द ही शुरू करके समाप्त भी किया जाएगा. 2026 से पहले यह पूरा काम हो जाएगा.'