उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नवंबर माह से शुरू हो जाएगा 2 फ्लाईओवर बनने का काम, तीसरे की बनेगी कार्ययोजना - आईआईएम तिराहा पुल

राजधानी लखनऊ में नवंबर महीने से 2 नए फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हो जाएगा. तीसरे के लिए डीपीआर बना ली जाएगी. ये फ्लाईओवर आईआईएम तिराहा और खुर्रम नगर पर बनाए जाएंगे.

फ्लाईओवर.
फ्लाईओवर.

By

Published : Oct 14, 2021, 8:48 AM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में अगले महीने यानी नवंबर में 2 नए फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हो जाएगा. तीसरे के लिए डीपीआर बना ली जाएगी. ये फ्लाईओवर आईआईएम तिराहा और खुर्रम नगर पर बनाए जाएंगे. दोनों की कंपनियां फाइनल हो गई हैं. इसके अलावा पीजीआई के सामने बनने वाले तीसरे फ्लाईओवर का निर्माण जल्द शुरू होगा. उसकी विस्तृत परियोजना (डीपीआर) बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. इन फ्लाईओवर के बनने से लंबे जाम से राहत मिलेगी. इन बिन्दुओं पर यातायात जाम से लोग बहुत परेशान होते हैं.


केंद्रीय रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि नवंबर में खुर्रम नगर चौराहे से कल्याण अपार्टमेंट मोड़ तक पुल निर्माण का आगाज होगा. जिससे लोगों की रिंग रोड से गोमतीनगर जाने की राह आसान हो जाएगी. लोग खुर्रम नगर चौराहे के जाम में नहीं फंसेंगे. आईआईएम रोड तिराहे पर पुल का निर्माण भी नवंबर में शुरू होगा. यहां सीतापुर की ओर जाने वाले वाहन पुल बनने के बाद पुल के जरिये ऊपर से सीधे निकल जाएंगे. जबकि आईआईएम की ओर मुड़ने वाले वाहन नीचे से निकलेंगे. जिससे यहां पर जाम कम होगा. एसजीपीजीआई के पास पुल बनाने के लिए डीपीआर तैयार किया जाना शुरू किया जाएगा.

एक नजर में दोनों पुलों का खाका

खुर्रम नगर से कल्याण अपार्टमेंट मोड़ इसकी लंबाई करीब 500 मीटर होगी.
लागत करीब 30 करोड़ रुपये आएगी.
नवंबर 2022 में बनना शुरू होगा तो नवंबर 2023 तक तैयार हो जाएगा.
गोमती नगर से रिंग रोड और रिंग रोड से गोमती नगर पहुंचना आसान होगा.
खुर्रम नगर पर जाम कम होगा.

आईआईएम तिराहा पुल

इस पुल की लंबाई करीब 1200 मीटर होगी.
जिसकी लागत 70 करोड़ से अधिक होगी.
मड़ियांव से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले लोगों की राह आसान होगी. आईआईएम रोड की ओर की कॉलोनियों में जाने वाले लोगों को भी राहत होगी.
यह पुल भी नवंबर 2023 तक बन जाएगा.

इसे भी पढ़ें -हरदोई में कराया जायेगा 486 पुल-पुलियों का जीर्णोद्वार एवं नव निर्माण कार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details