लखनऊ: राजधानी के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक होटल की छत पर रखे काउंटर में आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
होटल की छत पर रखे लकड़ी के काउंटर में लगी आग - होटल में लगी आग
राजधानी लखनऊ में रविवार दोपहर एक होटल की छत पर रखे लकड़ी के काउंटर में आग लग गई. आग पर काबू पा लिया गया है. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
होटल की छत पर रखे लकड़ी के काउंटर में लगी आग
मौके पर पहुंचे फायर स्टेशन ऑफिसर (एफएसओ) गोमतीनगर मदन सिंह ने बताया कि आग होटल की छत पर लगे एक लकड़ी के काउंटर में लगी थी. सिर्फ काउंटर ही जला है. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फायर अधिकारी ने बताया कि किसी ने होटल की छत पर जलता हुआ सिगरेट फेंक दिया था. इसी वजह से लकड़ी के काउंटर में आग लग गई. गनीमत रही कि आग ने विकराल रूप नहीं धारण किया था. आग को समय रहते बुझा लिया गया. मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.