लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश के तमाम जिलों में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं को 'ईस्टर्न भूमिका 2020' सम्मान से सम्मानित किया गया. यह महिलाएं अलग-अलग क्षेत्रों में समाज के लिए बेहतरीन कार्य कर रही हैं. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर लखनऊ की डीसीपी क्राईम अगेंस्ट विमेन आईपीएस शालिनी सिंह मौजूद रहीं. वहीं एयरफोर्स की स्क्वाडर्न लीडर आशा वी थॉमस विशिष्ट अतिथि के तौर पर आयोजन का हिस्सा बनीं.
'द आइकॉनिक वुमन इन योर लाइफ' नामक आयोजन की थीम 'ट्रीब्यूट टू रियल लाइफ सुपर हीरोज' रखी गई थी. इसके तहत पर्यावरण, शिक्षा, महिलाओं का स्वास्थ्य, पानी, सैनिटरी नैपकिन समेत कई अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रही 10 महिलाओं को 'ईस्टर्न भूमिका 2020' का अवार्ड दिया गया. विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं स्क्वाडर्न लीडर आशा ने कहा कि ऐसे आयोजन महिलाओं को प्रोत्साहित करते हैं. हमारे लिए अंतरराष्ट्रीय तौर पर एक दिन बनाया गया और इसे सकारात्मक रूप में मनाने की यह पहल वाकई काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन कई अन्य महिलाओं को भी समाज के लिए बेहतरीन काम करने के लिए उत्साहित करते हैं.