लखनऊ: घंटाघर चौक पर कई दिनों से सीएए और एनआरसी को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसके चलते वहां पर सीआरपीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारियों की चौकसी लगातार बढ़ा दी गई है. बुधवार को गोमती नगर थाना क्षेत्र के उजरियाव गांव में एनआरसी और सीएए के विरोध में महिलाओं ने प्रदर्शन किया. यहां भारी संख्या में महिलाओं के होने की वजह से पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
लखनऊ: घंटाघर के बाद गोमती नगर में CAA और NRC के खिलाफ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन - सीएए और एनआरसी के खिलाफ महिलाओं ने किया प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घंटाघर के बाद अब गोमती नगर में महिलाएं सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. गोमती नगर के उजरियाव गांव में भारी संख्या में एकत्र महिलाओं ने प्रदर्शन किया.
गोमती नगर में महिलाओं ने किया प्रदर्शन.
वहीं प्रदर्शन के दौरान बारिश होने की वजह से वहां मौजूद महिलाओं ने किसी तरह से पॉलिथीन की व्यवस्था की और उस पॉलीथिन के नीचे छिप कर प्रदर्शन किया. 'वी रिजेक्ट CAA एंड NRC एंड NPR' के बोर्ड हाथ में लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने 'हल्ला बोल हल्ला बोल' और 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे लगाए.