उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाएं भारत के नवनिर्माण में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका : मेयर संयुक्ता भाटिया - लखनऊ समाचार

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को सरोजनी नगर के कानपुर रोड स्थित लिटरेसी हाउस में महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया. यह आयोजन पार्थ चैरिटेबल सोसायटी ने किया था. कार्यक्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि महिलाएं समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है. वह सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही हैं.

महिला सम्मान समारोह का आयोजन
महिला सम्मान समारोह का आयोजन

By

Published : Mar 7, 2021, 9:56 PM IST

लखनऊ :अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को सरोजनी नगर के कानपुर रोड स्थित लिटरेसी हाउस में महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया. यह आयोजन पार्थ चैरिटेबल सोसायटी ने किया था. कार्यक्रम की शुरुआत महापौर संयुक्ता भाटिया ने दीप प्रज्वलित कर और भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की.

महिला सम्मान समारोह का आयोजन
भारत के नवनिर्माण सपने में महिलाओं की भागीदारी अग्रणी

कार्यक्रम में महापौर ने कहा कि महिलाएं समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है. वह सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही हैं. महिलाएं वर्तमान में सभी क्षेत्रों में सक्षम होने के साथ ही बैटरी रिक्शा से लेकर हवाई जहाज तक चला रही हैं. मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देखे गए भारत के नवनिर्माण के सपने में महिलाओं की भागीदारी अग्रणी रहेगी. साथ ही महिलाएं अपने परिवार और बच्चों को अच्छे संस्कार देकर राष्ट्र के नवनिर्माण में अग्रणी भूमिका अदा करती हैं. मेयर संयुक्ता भाटिया ने संस्था की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक मैच की भी तारीफ की. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान संस्था की महिलाओं ने झांसी की रानी नामक नृत्य प्रस्तुत किया. इसे महापौर ने खूब सराहा. कार्यक्रम की संयोजक रंजना मिश्रा ने महापौर संयुक्ता भाटिया को अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई 50 करोड़ की जमीन


इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली कई महिलाओं को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम की संयोजिका और भारत विकास परिषद की वरिष्ठ सचिव रंजना मिश्रा, संस्था अध्यक्ष अनीता सिंह, उपाध्यक्ष शालिनी पांडे, वरिष्ठ सचिव मनोरमा कुमारी, सचिव पूजा सिंह, रेखा पाल और पूजा जायसवाल आदि महिलाएं मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details