उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में पहली बार महिला क्रिकेट टीम गठित, शिमला में खेलेगी पहला टूर्नामेंट - पवेलियन ग्राउंड

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय व गोरखपुर विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम के बाद अब लखनऊ विश्वविद्यालय में भी अपनी महिला क्रिकेट टीम होगी. लखनऊ विश्वविद्यालय में पहली बार महिला क्रिकेट टीम का गठन किया है. यह टीम 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के शिमला में होने वाले नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा भी लेगी.

a
a

By

Published : Nov 10, 2022, 12:27 PM IST

लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय व गोरखपुर विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम के बाद अब लखनऊ विश्वविद्यालय में भी अपनी महिला क्रिकेट टीम होगी. लखनऊ विश्वविद्यालय में पहली बार महिला क्रिकेट टीम का गठन किया है. यह टीम 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के शिमला में होने वाले नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा भी लेगी. इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद की ओर से महिला क्रिकेट टीम के लिए पवेलियन ग्राउंड पर छात्राओं का ट्रायल हुआ. जिसमें 30 छात्राओं ने भाग लिया और उनमें से 23 महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन किया गया.


लखनऊ विश्वविद्यालय के एथलेटिक एसोसिएशन (Athletic Association of Lucknow University) की ओर से हुए ट्रायल में एलयू परिसर और संबद्ध कॉलेजों से 30 छात्राओं ने भाग लिया है. जिसमें से 23 छात्राएं उपयुक्त पाई गईं. इसमें से 16 सदस्यीय टीम का अंतिम चयन जल्द होगा. एलयू कुलपति प्रो. आलोक राय (LU Vice Chancellor Prof. Alok Rai) के मार्गदर्शन में क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार आर्य और एलयू एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. रूपेश कुमार के निगरानी में इस टीम का गठन हुआ है. प्रो. अजय आर्या (Pro. Ajay Arya) ने बताया कि महिला क्रिकेट ट्रायल में चयनित खिलाड़ी 11 नवंबर को एलयू के क्रीड़ा परिषद के पवेलियन में दोपहर दो बजे उपस्थित होंगी. टीम के चयन में लखनऊ विश्वविद्यालय के अलावा केकेसी, नवयुग कन्या महाविद्यालय, एलपीसी, आईटी कॉलेज, लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज, विद्यांत कॉलेज समेत अन्य कॉलेज की छात्राएं शामिल हुई थीं.

लखनऊ विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम में केकेसी की रागिनी व सलोनी सोनी, आईटी कॉलेज की उन्नति मिश्रा व शिति भाटिया, एलसीसी की नीतू व कंचन, एलयू की सुमेधा गौतम, अंजलि वर्मा, रोली यादव, अंशिका खरवार, स्नेह प्रभा, आस्था चौरसिया, प्रकृति सिंह व नवयुग कन्या महाविद्यालय की खुशी यादव, सुप्रिया गोपाल, श्वेता शर्मा व शिवानी चौधरी, एलपीसी ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की फरवा रिजवी, विद्यांत की शताक्षी अवस्थी, सुभाष चन्द्र कॉलेज की मीनू यादव के अलावा दिपाली गुप्ता व रिषिता का चयन हुआ है.

यह भी पढ़ें : 50 हजार छात्र-छात्राएं नहीं भर पाए स्कॉलरशिप फॉर्म, लविवि पर लापरवाही का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details