लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में शनिवार से चल रहे धरना-प्रदर्शन के चलते पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज किया है. थाना ठाकुरगंज में दर्ज हुई एफआईआर में दो दर्जन से ज्यादा महिलाओं के खिलाफ नामजद और करीब 100 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
राजधानी लखनऊ में एहतियात के तौर पर धारा 144 लगाई है, लेकिन बीते कई दिनों से CAA और NRC के खिलाफ धरना अभी भी जारी है. वहीं ठाकुरगंज थाने में दर्ज हुई एफआईआर के बाद भी महिलाएं धरना दे रही हैं. प्रदर्शन कर रही सय्यद जरीन ने बताया कि वह डरने वाली नहीं हैं और न ही हटने वाली हैं. उन्होंने कहा कि संविधान उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहने का हक देता है और कोई भी महिला लॉ एंड ऑर्डर के विरुद्ध जाकर कोई काम नहीं कर रही है.