उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएए विरोधः लखनऊ में धरने पर बैठी महिलाओं का एलान- हम डरने और हटने वाली नहीं - प्रदर्शनकारी पूजा शुक्ला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएए और एनआरसी के खिलाफ घंटाघर पर महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं पुलिस ने कई महिलाओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर लिया है. प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का कहना है कि वह इस एफआईआर से डरने वाली नहीं हैं.

etv bharat
लखनऊ में जारी है महिलाओं का प्रदर्शन.

By

Published : Jan 21, 2020, 5:29 AM IST

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में शनिवार से चल रहे धरना-प्रदर्शन के चलते पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज किया है. थाना ठाकुरगंज में दर्ज हुई एफआईआर में दो दर्जन से ज्यादा महिलाओं के खिलाफ नामजद और करीब 100 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

लखनऊ में जारी है महिलाओं का प्रदर्शन.

राजधानी लखनऊ में एहतियात के तौर पर धारा 144 लगाई है, लेकिन बीते कई दिनों से CAA और NRC के खिलाफ धरना अभी भी जारी है. वहीं ठाकुरगंज थाने में दर्ज हुई एफआईआर के बाद भी महिलाएं धरना दे रही हैं. प्रदर्शन कर रही सय्यद जरीन ने बताया कि वह डरने वाली नहीं हैं और न ही हटने वाली हैं. उन्होंने कहा कि संविधान उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहने का हक देता है और कोई भी महिला लॉ एंड ऑर्डर के विरुद्ध जाकर कोई काम नहीं कर रही है.

इसे भी पढ़ें-मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटियों के खिलाफ FIR दर्ज, CAA के खिलाफ कर रहीं प्रदर्शन

वहीं प्रदर्शन कर रही एक अन्य महिला पूजा शुक्ला ने कहा कि वह अपने ऊपर दर्ज किए गए पुलिस के मुकदमे से डरने वाली नहीं है. उन्होंने पुलिस का शुक्रिया अदा किया कि इस FIR से साबित होता है कि इस धरने में कोई एक धर्म विशेष नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लोग जुड़े हैं और अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details