लखनऊ:राजधानी मेंनव अंशिका फाउंडेशन महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला माह वृहद समारोह का आयोजन कर रहा है. मार्च महीने के हर सोमवार को 'मिशन शक्ति' के तहत महिलाओं से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इससे समाज की हर वर्ग की महिलाओं को जोड़ा जाएगा. समारोह शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित स्थलों पर आयोजित किया जाएगा.
सम्मान में दैनिक उपयोग की वस्तुएं दी गई भेंट
इस कड़ी में पहले दिन 1 मार्च को घरों में काम करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया. फाउंडेशन की अध्यक्ष निशु त्यागी की अगुआई में गोमतीनगर के रेल विहार कालोनी के घरों में काम करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया. इन महिलाओं को दैनिक उपयोग की वस्तुएं भेंट की गईं.
सम्मानित की गई महिलाएं
महिला दिवस माह में सम्मानित होने वाली महिलाओं में ज्योति गुप्ता, सुशीला कमलेश, गुड़ड़ी, नेहा और खुशबू शामिल रहीं. इस अवसर पर रेल विहार कॉलोनी के सचिव अफसर खान, शाहीन खान, नीरा लोहानी, डॉ. सविता, दीपिका सिंह, डा. मितिलेश, मंजू बिष्ट, नृत्यांगना अंशिका त्यागी, गरिमा श्रीवस्ताव, मनोज त्यागी, डी.सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे.