लखनऊ: ऐप के जरिए महिलाओं को अब कई बीमारियों की जानकारी मिल सकेगी. राजधानी में गुरुवार को एक निजी कंपनी ने ऐप लॉन्च किया है. इसके जरिए महिलाओं को एंडोमेट्रियोसिस और गर्भनिरोध के बारे में जानकारी मिलेगी. कंपनी ने Bare your Pain एप्लीकेशन और Ask Tanu चैटबोट शुरू किया है. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि भारत में करीब 2.6 करोड़ महिलाएं एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित हैं. यह एप्लीकेशन और चैटबोट महिलाओं को सप्ताह के 24 घंटे सपोर्ट और मॉनिटरिंग करेंगे, साथ ही यह अंग्रेजी और हिंदी भाषा में जानकारी देंगे.
अब चैटबोट और ऐप के जरिए महिलाओं को मिलेगी बीमारी की जानकारी - महिलाओं के लिए लॉन्च किया ऐप
महिलाओं को होने वाली कई बीमारियों की जानकारी उन्हें मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से मिल सकेगी. यह एप्लीकेशन और चैटबोट महिलाओं को सप्ताह के 24 घंटे सपोर्ट और मॉनिटरिंग करेंगे.
जानिए गायनेकोलॉजिस्ट का क्या है कहना
गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा कहते हैं कि हमारी जिंदगी में टेक्नोलॉजी आ गई है. स्मार्टफोन सभी के पास हैं. महिलाओं को जो भी समस्या होती है, वह गूगल में सर्च करती हैं, लेकिन गूगल में सब कुछ सही नहीं होता है. इसको ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों ने कई बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर ऐप बनाए हैं. इस ऐप से महिलाओं को कई बीमारियों की जानकारी मिल सकेगी, साथ ही वह सलाह भी ले सकेंगी.
गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर नोजर शेरियार कहते हैं कि आज के समय में एंडोमेट्रियोसिस काफी बढ़ता जा रहा है. पहले के समय में यह बीमारी ज्यादा उम्र की महिलाओं को होती थी, लेकिन अब यह कम उम्र की महिलाओं में हो रही है. लाइफ स्टाइल और एनवायरमेंट की वजह से ऐसी दिक्कतें आ रही हैं.