लखनऊ: राजधानी के राजाजीपुरम स्थित राजकीय रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त अस्पताल में डिलीवरी कराने आई एक महिला में कोरोना के संदिग्ध लक्षण मिलने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. अस्पताल के डॉक्टर ने महिला को रेफर कर दिया.
राजधानी लखनऊ स्थित पारा के पिंक सिटी निवासी महिला रविवार को डिलीवरी के लिए आरएलबी अस्पताल पहुंची थी. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. अंजना साहू ने महिला का मेडिकल जांच किया, उसे तेज बुखार था. इसके बाद महिला को कोरोना वायरस संदिग्ध मानते हुए क्वीन मेरी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.