लखनऊ:राजधानी में भारत सरकार के केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) में 20 दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया. किसान मेले का आयोजन कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित हुआ.
महिलाओं को हर्बल अगरबत्ती बनाने का दिया गया प्रशिक्षण - सीमैप के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रमेश श्रीवास्तव
राजधानी लखनऊ में सीमैप ने 20 दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया. विभिन्न ग्रामों के स्वयं सहायता समूहों की 20 महिलाओं को प्राकृतिक फूलों से अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया.
'देश की प्रगति में महिलाओं की सक्रिय भूमिका'
जन शिक्षण संस्थान और दिशा प्रगति फाउंडेशन के सहयोग से बख्शी का तालाब विकास खण्ड में विभिन्न ग्रामों के स्वयं सहायता समूहों की 20 महिलाओं को प्राकृतिक फूलों से अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सीमैप के वरिष्ठ वैज्ञानिक और व्यापार विकास प्रमुख डॉ. रमेश श्रीवास्तव ने हर्बल विधि से अगरबत्ती बनाने की नवीनतम तकनीक की जानकारी दी. इससे समूह की महिलाएं वोकल फॉर लोकल द्वारा आत्मनिर्भर बन कर देश की प्रगति में अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर सकेंगी. कार्यक्रम को वैज्ञानिक सुनीता सिंह धवन ने संबोधित किया. इस अवसर पर फाउंडेशन की सचिव श्रीमती संध्या रावत उपस्थित रहीं.