उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाबार्ड ने घरेलू महिलाओं को बनाया स्वावलंबीः कृषि मंत्री - Agriculture Minister Surya Pratap Shahi

राजधानी लखनऊ के राजभवन में आयोजित ‘महिला समृद्धि महोत्सव’ का समापन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और वित्त मंत्री की मौजदूगी में हुआ. इस दौरान कृषि मंत्री और वित्त मंत्री ने महिलाओं को सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया.

महिला समृद्धि महोत्सव
महिला समृद्धि महोत्सव

By

Published : Mar 10, 2021, 9:49 PM IST

लखनऊः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राजभवन के बड़ा लान में नाबार्ड तथा सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से ‘महिला समृद्धि महोत्सव’ का समापन प्रदर्शनी में शामिल स्वयं सहायता समूहों के सम्मान के साथ किया गया. इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि नाबार्ड के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों द्वारा किये गये प्रयास तथा आपका हुनर सराहनीय है. उन्होंने कहा कि नाबार्ड अपनी स्थापना के समय से सुदूर ग्रामीण अंचल की महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने का कार्य कर रहा है.

महिला समृद्धि महोत्सव में महिलाएं सम्मानित.

नाबार्ड ने घरेलू महिलाओं को आगे बढ़ाया
सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि नाबार्ड ने स्वयं सहायता समूहों के सम्बन्ध में ग्रामीण महिलाओं को जागरूक कर उनके समूह बनवाये. घरेलू महिलओं को घर से निकालकर आगे बढ़ाया तथा स्वावलम्बी बनाया. आज महिलाएं अपने हुनर के माध्यम से विभिन्न प्रकार के उच्च कोटि के उत्पाद तैयार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं, पुरुषों के किसी भी मामले में कम नहीं हैं. प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने भी मातृशक्ति के सशक्तिकरण के प्रयास किये हैं. आधी आबादी में आत्मविश्वास जगा है तथा स्वावलम्बन के साथ-साथ उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है.

महिला स्वावलम्बन को मिला बल
राजभवन के गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि कृषि एवं ग्रामीण विकास में नाबार्ड ने उल्लेखनीय योगदान दिया है. नाबार्ड के माध्यम से महिला स्वावलम्बन को बल मिला है, जिससे महिलाएं सशक्तिकरण की ओर अग्रसर हुई हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान बजट में महिला एवं बाल विकास के लिए 233 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है.

महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन
महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से त्रिदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं को उनके अधिकार, सामाजिक कुरीतियों से बचाव, भ्रूण हत्या जैसे विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी विषय विशेषज्ञों तथा लोक विधाओं जैसे नाटक, कठपुतली एवं जादू के माध्यम से जानकारी दी गयी. इसके साथ ही उन्हें स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से खाद्य प्रसंस्करण के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया तथा मशरूम की खेती की जानकारी दी गयी.

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मिला सम्मान
इस अवसर पर प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 5 स्वयं सहायता समूह को स्मृति चिन्ह तथा प्रतिभाग करने वाले समस्त समूहों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर महिला समृद्धि काॅफी टेबल बुक का विमोचन किया गया. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, ग्रामीण विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह), सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उत्पादों की प्रशंसा की. कार्यक्रम में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डीएस चौहान, नाबार्ड के अधिकारी तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details