लखनऊ: जिले में बीते 24 घंटे से चौक स्थित घंटाघर पर महिलाएं एकजुट होकर प्रदर्शन कर रही हैं. यह प्रदर्शन CAA और NRC के खिलाफ है. ऐसे में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के परिवार वाले चाय, पानी, कंबल और खाने की तमाम चीजें लेकर पहुंच रहे हैं.
घंटा घर पर CAA और NRC को लेकर प्रदर्शन
घंटा घर के नीचे पिछले 24 घंटे से प्रदर्शन कर रहीं महिलाएं लगातार हाथों में प्ले कार्ड और तिरंगा लेकर आजादी की मांग कर रही हैं. इस प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे सभी शामिल हैं. महिलाओं की मांग है कि एनआरसी और सीएए जैसे कानून सरकार तुरंत वापस ले और जब तक सरकार उनकी बात नहीं मानती है, वह इसी तरीके से प्रदर्शन जारी रखेंगी.
प्रर्दशन कर रही महिलाओं के लिए खाने का सामान
घंटों से प्रदर्शन कर रही महिलाओं की भूख प्यास को मिटाने के लिए उनके परिवार वाले ही जुगत कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रही तमाम महिलाओं के ही घर से चाय, पानी, फल, खाने का सामान कंबल और कुछ अन्य सामान भी लाए जा रहे हैं. यह किसी एक परिवार या किसी संगठन के नहीं सामान्य घरों से आ रहे हैं.