नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल के ग्लैक्सी होम स्टे होटल के कमरे में एक महिला का शव मिलने के मामले पुलिस ने जानकारी दी है. पुलिस अंदेशा जता रही है कि महिला की हत्या उसके प्रेमी ऋषभ ने की है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रदर्शनी ने बताया कि महिला अपने प्रेमी के साथ 14 अगस्त को नैनीताल आई थी. दिनभर नैनीताल घूमने के बाद शाम को वापस होटल में चले गई. इसी दौरान उसके प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी और खुद मौके से फरार हो गया. अब पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी एवं जांच में जुटी हुई है.
एसएसपी के मुताबिक नोएडा से 13 अगस्त की सुबह होरिजन होम्स नोएडा एक्सटेंशन निवासी दीक्षा मिश्रा, अलमास अलहाज, ऋषभ और श्वेता शर्मा नैनीताल घूमने आए थे, जो 13 अगस्त को रामनगर के एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे. जिसके बाद वह 14 अगस्त को नैनीताल आ गए. नैनीताल आकर उन्होंने एक होटल में दो कमरे ले लिए. दिनभर नैनीताल घूमे और 15 अगस्त को दीक्षा के जन्मदिन के मौके पर चारों ने पार्टी की.