लखनऊ:उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की महिला उम्मीदवारों के लिए लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम में 18 जनवरी से सैन्य पुलिस की भर्ती शुरू हो चुकी है. पहले दिन सोमवार को कुल 666 बेटियों ने इस रैली में हिस्सा लिया, तो दूसरे दिन मंगलवार को 665 बेटियों ने मैदान पर अपना दम दिखाया.
इन जिलों की बेटियों ने मनवाया लोहा
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि भर्ती रैली के दूसरे दिन मंगलवार को सेना भर्ती कार्यालय मेरठ के अंतर्गत आने वाले जिलों बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर, सहारनपुर, शामली, अमरोहा, बुलंदशहर, गौतमबद्धनगर, रामपुर और हापुड़ की महिलाओं ने इस भर्ती में अपनी किस्मत आजमाई. सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ के अंतर्गत आने वाले जिलों औरैया, बाराबंकी, कन्नौज, गोंडा, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, महोबा व चित्रकूट के अभ्यर्थियों ने भी पूरे जोश के साथ इस आर्मी महिला पुलिस भर्ती में अपना उत्साह दिखाया.