लखनऊः राजधानी के पीजीआई थाना अंतर्गत वृंदावन योजना सेक्टर 5 में नशेड़ियों ने एक युवती पर ब्लेड से हमला कर दिया है. सोमवार की रात घर के बाहर नशा कर रहे नशेड़ियों मना करने पर उन्होंने घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट की और युवती पर ब्लेड से हमला कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, एक अन्य की तलाश जारी है.
मामला लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग पुलिस चौकी का है. जहां वृंदावन योजना सेक्टर 5 में घर के बाहर बैठकर नशा कर रहे युवकों को मकान मालिक ने मना किया. जिससे बौखलाए युवकों ने मारपीट की और घर में घुसकर महिला से मारपीट की. इस दौरान बचाव में आई युवती पर ब्लेड से हमला कर दिया. आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी स्कूटी को फूंक दिया और भाग निकले. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.