लखनऊ:उप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक जागरूक होने की जरूरत है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे है. लेकिन एक तबका ऐसा भी है. जहां महिलाएं सैनिटरी नैपकीन खरीदने में संकोच करती है. उन्हें जागरूक होने की आवश्यकता है.
उप्र राज्य महिला आयोग में पंचायती राज विभाग द्वारा प्रदेश की महिलाओं के लिये संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को उप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम की अध्यक्षता में किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, उपाध्यक्ष अंजु चौधरी, प्रवीणा चौधरी, उप निदेशक, पंचायती राज विभाग उप्र प्रमोद कुमार यादव, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी उप्र द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया.
प्रदेश में महिलाओं के लिये संचालित 'स्वच्छ भारत मिशन' या उपहार स्वरूप इतर लोकास्ट सैनिटरी नैपकीन उत्पादन कार्य महिला रोजगार स्वावलम्बन एवं सामुदायिक शौचालय संचालन मासिक धर्म स्वच्छता अपशिष्ट प्रथनान इनानीरेटर निर्माण केन्द्रीय एवं राज्य वित्त आयोग, मिशन शक्ति अन्तर्गत विभिन्न फेजों में महिला केन्द्रित गतिविधियों का संचालन, पंचायतों को पुरस्कार के माध्यम से प्रोत्साहन एवं सतत् विकास लक्ष्यों की स्थानीय स्तर पर प्राप्ति, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्य आदि योजनाओं के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गई. पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आगामी जनसुनवाई, जागरूकता समाल के दौरान महिलाओं, बालिकाओं को सम्बन्धित उपरोक्त विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ दिये जाने पर बल दिया गया.