उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: प्रदर्शनकारी महिलाओं ने घंटाघर पर किया ध्वजारोहण, संविधान बचाने का लिया संकल्प - गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शनकारी महिलाओं ने घंटाघर पर किया ध्वजारोहण

उत्तर प्रदेश के लखनऊ घंटाघर पर NRC और CAA के खिलाफ धरना दे रही महिलाओं ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया. इस दौरान उन्होंने संविधान बचाने का संकल्प भी लिया.

etv bharat
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने मनाया गणतंत्र दिवस.

By

Published : Jan 26, 2020, 2:15 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पिछले 10 दिनों से NRC और CAA के खिलाफ धरना दे रही महिलाओं ने ऐतिहासिक घंटाघर पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया और संविधान बचाने का संकल्प लिया. इस दौरान मुख्य रूप से लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व वाइस चांसलर डॉ. रूप रेखा वर्मा पहुंचीं और प्रस्तावना की पंक्तियां पढ़कर देशभक्ति के गीत गाए.

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने मनाया गणतंत्र दिवस.
71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हजारों की संख्या में महिलाओं ने पुराने लखनऊ के ऐतिहासिक घंटाघर पर झंडारोहण किया और देशभक्ति के गीतों के साथ प्रस्तावना की पंक्तियां पढ़ीं. इस दौरान रूप रेखा वर्मा ने कहा कि आज हम उस दौर में हैं, जहां हमारे अपने निजाम के लोग फूट डाल कर बांटना चाहते हैं और जनता विरोधी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम शहीदों और संविधान की कसम खाते हैं कि इस संविधान को बचाएंगे और बटेंगे नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details