लखनऊ:मंगलवार को घंटाघर पर सीएए के विरोध में धरने में मौजूद महिलाओं ने प्रतीकात्मक हिरासत केंद्र बनाकर अनोखे अंदाज में अपना विरोध जताया. यह विरोध घंटाघर पर पिछले 40 दिनों से CAA, NRC, NPR के खिलाफ जारी है. खुले आसमान के नीचे 17 जनवरी से बैठी महिलाएं दिन-रात नारे लगाकर नागरिकता संशोधन कानून को वापस लिए जाने की मांग कर रही हैं.
राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक इमारत हुसैनाबाद घंटाघर पर महिलाएं अपने बच्चों के साथ पिछले 40 दिनों से CAA, NRC, NPR के खिलाफ धरना दे रही हैं. घंटाघर पर महिलाओं ने प्रदर्शन करने के कई तरीके अख्तियार किए हैं. कभी महिलाएं उपवास रखकर तो कभी महिलाएं जमीन पर CAA, NRC के खिलाफ लिखकर अपना विरोध जताती नजर आई हैं. मंगलवार को महिलाओं ने धरना प्रदर्शन के 40वें दिन प्रतीकात्मक डिटेंशन सेंटर बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया.