नई दिल्ली/गाजियाबाद:मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के लिए इंस्टीट्यूट से जुड़े कुछ लोगों को थाने बुलाया है.मामले की जानकारी जुटाई जा रही है और जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल इंस्टिट्यूट का मालिक सामने नहीं आया है. आरोप उसी पर लगाया जा रहा है.
गाजियाबाद: ब्यूटी इंस्टीट्यूट के बाहर महिलाओं का धरना, बुलाई पुलिस - गाजियाबाद कौशांबी में ब्यूटी इंस्टीट्यूट महिलाओं का आरोप
गाजियाबाद के कौशांबी इलाके के एक ब्यूटी इंस्टीट्यूट पर दर्जनों महिलाएं पहुंच गई और उन्होंने पुलिस बुला ली. महिलाओं का आरोप है कि ब्यूटी कोर्स कराने के नाम पर उनसे जो रुपये लिए गए, उसके बदले में सही कोर्स नहीं करवाया गया.
पुलिस जल्द इंस्टीट्यूट के मालिक से भी पूछताछ करेगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. महिलाओं ने यहां तक आरोप लगाया है कि लाखों रुपए की रकम इंस्टिट्यूट को दी गई है.
ये भी पढ़ें:-सड़क पर बांसुरी बेच रहा भोजपुरी फिल्मों का काम कर चुका कलाकार..!
महिलाओं ने इस मामले में धरने की चेतावनी दी है। महिलाओं का कहना है कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं होती है, तो वह धरने पर बैठ जाएंगी।महिलाओं ने अपनी तरफ से पुलिस को लिखित में शिकायत दी है. देखना ये होगा कि पुलिस उस पर क्या कार्रवाई करती है.