उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वूमेन पावर हेल्पलाइन ने 8 माह में निस्तारित कीं एक लाख शिकायतें - वूमेन पावर हेल्पलाइन ने निपटाईं एक लाख शिकायतें

उत्तर प्रदेश की वूमेन पावर हेल्पलाइन ने 8 माह में 1,02,251 शिकायतों का निस्तारण किया है. ये शिकायतें प्रदेश की विभिन्न जिलों से थीं.

वूमेन पावर हेल्पलाइन.
वूमेन पावर हेल्पलाइन.

By

Published : Sep 8, 2020, 4:10 AM IST

लखनऊ: जनवरी 2020 से लेकर 31 अगस्त माह तक वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090 ने महिलाओं के साथ अभद्रता व छेड़छाड़ करने के संदर्भ में 1,02,251 शिकायतों का निस्तारण किया है. वूमेन पावर लाइन द्वारा की गई शिकायतों के निस्तारण के संबंध में यूनिसेफ प्रतिनिधि मंडल द्वारा असेसमेंट भी कराया गया है. वहीं शुरुआती 8 महीने में मिली शिकायतों पर कार्रवाई करने के बावजूद भी आरोपी द्वारा पुनः महिलाओं को परेशान करने के मामले में फैमिली, फ्रेंडली व रिलेटिव काउंसलिंग की मदद से 713 मामलों में पीड़िताओं की मदद की गई है.

लाख शिकायतों का किया निस्तारण.
मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं सोशल मीडिया पर महिलाओं का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ मिली शिकायतों पर 1090 ने प्रभावी कार्रवाई की है. अपर पुलिस महानिदेशक वूमेन पावर लाइन नीरा रावत ने बताया कि वूमेन पावर लाइन 1090 पर एक जनवरी 2020 से लेकर 31 अगस्त 2020 तक कुल 1,86,778 शिकायतें प्राप्त हुई.


इनमें से 1,18,867 शिकायतें फोन बुलिंग(बदमाशी) एवं साइबर बुलिंग से संबंधित थी, जिनमें 1,02,251 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है. साथ ही अन्य शिकायतों का भी निस्तारण 1090 द्वारा प्राथमिकता से किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त 66211 अन्य अपराध से संबंधित होने के कारण उन्हें जनपदीय पुलिस जीआरपी और यूपी 112 को ट्रांसफर किया गया है.

मीरा नीरा रावत ने बताया कि 1090 टीम द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता करने एवं अश्लील हरकत करने वाले दो शातिर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अपराधियों के खिलाफ आईटी एक्ट व विभिन्न धाराओं के तहत सीतापुर व रायबरेली में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसके साथ ही 1090 की विशेष टीम भेजकर अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार किए गए इन अभियुक्तों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 123 शिकायतें 1090 पर दर्ज कराई गई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details