उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना वायरस के चलते घंटाघर पर महिलाओं ने स्थगित किया धरना

राजधानी में लखनऊ में CAA और NRC को लेकर 66 दिनों से चल रहा महिलाओं का धरना स्थगित हो गया है. महिलाओं ने पुलिस कमिश्नर के नाम ज्ञापन देते हुए कोरोना के चलते धरना स्थगित किया.

लखनऊ समाचार
घंटाघर पर महिलाओं ने स्थगित किया धरना

By

Published : Mar 23, 2020, 10:22 AM IST

Updated : Mar 23, 2020, 10:31 AM IST

लखनऊ: CAA और NRC के विरोध में 17 जनवरी से राजधानी के घंटाघर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन को महिलाओं ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से फिलहाल स्थगित कर दिया है. महिलाओं ने पिछले 66 दिनों से चल रहे धरने को सोमवार सुबह पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए स्थगित कर दिया.

घंटाघर पर महिलाओं ने स्थगित किया धरना

महिलाओं ने धरना स्थल पर सांकेतिक तौर पर अपना दुपट्टा और बनाये गए धरना पंडाल को छोड़ दिया है. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर से ज्ञापन के जरिए अपील की है कि सांकेतिक तौर पर जो कुछ यहां पर छोड़कर जा रहे उसे वैसे ही रहने दिया जाए.

पुलिस कमिश्नर के नाम ज्ञापन.

कोरोना वायरस को लेकर सरकार के निर्देश का पालन करते हुए सामान्य स्थिति होने के बाद पुनः धरना चलता रहेगा, जब तक केंद्र सरकार हम सभी की मांगों पर अमल न कर लें. धरने में पहले दिन से शामिल रही शायर मुन्नवर राणा की बेटी सुमैय्या राणा ने बताया कि फिलहाल हम लोगों ने पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखकर ये धरना स्थगित किया है.

उन्होंने कहा कि वजह ये है कि पूरी दुनिया में कोविड-19 का प्रकोप फैला हुआ है और इसकी आंच हमारे मुल्क पर भी पड़ रहा है. ऐसे में प्राथमिकता यही है कि पहले अपने मुल्क की अंदरुनी बातों को भुल कर ऐसी महामारी से बचा जाए. इसके बाद पुनः हम सभी ये धरना शुरू करेंगे.

Last Updated : Mar 23, 2020, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details