उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: महिला पुलिसकर्मियों ने केक काटकर मनाया मदर्स-डे - महिला थाना लखनऊ

लॉकडाउन में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ड्यूटी करते हुए महिला पुलिसकर्मियों ने केक काटकर मदर्स-डे मनाया. इसके साथ ही एक दूसरे को केक खिलाकर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एक दूसरे का हौसला बढ़ाया.

mothers day
मदर्स डे

By

Published : May 10, 2020, 10:43 PM IST

लखनऊ:लॉकडाउन के दौरान राजधानी के हज़रतगंज चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने मर्दस-डे मनाया. इस दौरान सभी ने मिलकर केक काटा और एक दूसरे को केक खिलाकर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एक दूसरे का हौलसा बढ़ाया.

ड्यूटी के चलते बच्चों से दूर हैं महिला पुलिसकर्मी

ड्यूटी पर तैनात कई पुलिसकर्मियों के बच्चे हैं. लेकिन कोरोना संकट के दौरान वो अपने बच्चों से दूर अपनी ड्यूटी निभा रही हैं. ऐसे में इन महिला पुलिसकर्मियों की हौसला-अफजाई के लिए महिला थाना प्रभारी शारदा चौधरी ने हजरतगंज चौराहे पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों के बीच जाकर इस दिन को मनाया.


बता दें कि 10 मई को मदर्स डे पर बच्चें अपनी मां के लिए तरह-तरह की तैयारियां करते है और यह दिन बड़े ही हर्ष से मनाते हैं, लेकिन इस वर्ष तमाम त्योहारों की तरह मदर्स डे भी कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details