लखनऊःराजधानी लखनऊ में सरकारी कोटे की दुकानों की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिलने जा रही है. इस संबंध में खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से आदेश भी जारी किया गया है. खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में, इस कार्य की जिम्मेदारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुनील कुमार सिंह को सौंपी गई है.
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि राजधानी के ग्रामीण इलाकों में 23 कोटे की दुकानें खाली पड़ी हैं. शासन के निर्देशों पर इन्हें भरने का प्रयास किया जा रहा है. खाद्य एवं रसद विभाग ने इन दुकानों को भरने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है. खाली पड़ी सरकारी कोटे की दुकानों को भरने के लिए बीडीओ और एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई है. खाली दुकानों को 1 महीने के भीतर आवंटित करने के लिए का आदेश दिया गया है.