उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोटे की दुकान चलाएंगी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं - कोटे की दुकान लखनऊ

यूपी की राजधानी लखनऊ में सरकारी कोटे की दुकानों का आवंटन, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को देने का निर्णय लिया गया है. इस प्रक्रिया के लिए खाद्य एवं रसद विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

etv bharat
कोटे की दुकान चलाएंगी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं

By

Published : Jul 17, 2020, 12:11 PM IST

लखनऊःराजधानी लखनऊ में सरकारी कोटे की दुकानों की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिलने जा रही है. इस संबंध में खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से आदेश भी जारी किया गया है. खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में, इस कार्य की जिम्मेदारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुनील कुमार सिंह को सौंपी गई है.

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि राजधानी के ग्रामीण इलाकों में 23 कोटे की दुकानें खाली पड़ी हैं. शासन के निर्देशों पर इन्हें भरने का प्रयास किया जा रहा है. खाद्य एवं रसद विभाग ने इन दुकानों को भरने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है. खाली पड़ी सरकारी कोटे की दुकानों को भरने के लिए बीडीओ और एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई है. खाली दुकानों को 1 महीने के भीतर आवंटित करने के लिए का आदेश दिया गया है.

सरकारी दुकानों की जल्द होगी चयन प्रक्रिया
जिला आपूर्ति अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी के कई इलाकों में दुकानें खाली हैं. खाली दुकानों की लिस्ट बीडीओ और एसडीएम को भेज दी गई है. दुकानों के वितरण के लिए अधिकारियों को कार्यशैली, संसाधन व पात्रता की जांच करनी होगी.

इसी आधार पर वरीयता तय करके चयन की प्रक्रिया जल्दी ही पूरी की जाएगी. राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद, बख्शी के तालाब, मोहनलालगंज, सरोजनी नगर और सदर तहसील के अंतर्गत कुल 23 दुकानें खाली हैं. इन दुकानों का आवंटन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किया जाना है.

इसे पढ़ें- लखनऊ: घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग करेगा कोरोना जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details