लखनऊ:प्रदेश में कानून व्यवस्था और महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को लेकर राजनीतिक पार्टियां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर लगातार हमले कर रही हैं. हाल ही में हाथरस और बलरामपुर की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इन दोनों मामलों के बाद योगी सरकार पर जमकर हमले हो रहे हैं. कुछ संगठन व आम जनता भी महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों को लेकर सरकार का विरोध कर रही है. वहीं राजधानी लखनऊ में महिलाओं ने हाथरस व बलरामपुर की घटना को लेकर गुस्सा जताया है. इन महिलाओं ने पीड़िता की मौत के बाद रातों-रात उनके शव को जला देने को अमानवीय बताया है.
'योगी सरकार से नाराज महिलाएं'
मोदी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, लेकिन केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बावजूद भी प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं. इसको लेकर समय-समय पर विपक्षी पार्टियां धरना प्रदर्शन करती नजर आती हैं. हाल ही में हाथरस और बलरामपुर की घटनाओं ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. वहीं आम जनमानस में भी इन घटनाओं के बाद योगी सरकार की बहुत किरकिरी हुई है. हाथरस और बलरामपुर की घटनाओं को लेकर आलमबाग के गुरुनानक नगर वार्ड में ईटीवी भारत ने महिलाओं से महिला सुरक्षा पर सरकार द्वारा किए गए कामों को लेकर बात की. इस पर महिलाओं ने जमकर भड़ास निकाली.