उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: महिलाएं बोलीं- आधी आबादी को सुरक्षा देने में योगी सरकार फेल

यूपी में इन दिनों महिला अपराधों में खासी वृद्धि हुई है. महिला अपराधों को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने राजधानी लखनऊ में महिलाओं से बात की. इन महिलाओं ने हाथरस व बलरामपुर की घटना को लेकर गुस्सा जताया है. इन महिलाओं ने इन दोनों मामलों में पीड़िता की मौत के बाद रातों-रात उनके शव को जला देने को अमानवीय बताया है.

महिला अपराधों पर बोली महिलाएं.
महिला अपराधों पर बोली महिलाएं.

By

Published : Oct 4, 2020, 3:25 PM IST

लखनऊ:प्रदेश में कानून व्यवस्था और महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को लेकर राजनीतिक पार्टियां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर लगातार हमले कर रही हैं. हाल ही में हाथरस और बलरामपुर की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इन दोनों मामलों के बाद योगी सरकार पर जमकर हमले हो रहे हैं. कुछ संगठन व आम जनता भी महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों को लेकर सरकार का विरोध कर रही है. वहीं राजधानी लखनऊ में महिलाओं ने हाथरस व बलरामपुर की घटना को लेकर गुस्सा जताया है. इन महिलाओं ने पीड़िता की मौत के बाद रातों-रात उनके शव को जला देने को अमानवीय बताया है.

महिला अपराधों पर बोली महिलाएं.

'योगी सरकार से नाराज महिलाएं'
मोदी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, लेकिन केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बावजूद भी प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं. इसको लेकर समय-समय पर विपक्षी पार्टियां धरना प्रदर्शन करती नजर आती हैं. हाल ही में हाथरस और बलरामपुर की घटनाओं ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. वहीं आम जनमानस में भी इन घटनाओं के बाद योगी सरकार की बहुत किरकिरी हुई है. हाथरस और बलरामपुर की घटनाओं को लेकर आलमबाग के गुरुनानक नगर वार्ड में ईटीवी भारत ने महिलाओं से महिला सुरक्षा पर सरकार द्वारा किए गए कामों को लेकर बात की. इस पर महिलाओं ने जमकर भड़ास निकाली.

'बच्चियों को स्कूल जाने में लगता है डर'

राजधानी लखनऊ में महिलाएं जहां उत्तर प्रदेश सरकार को महिला सुरक्षा के मामले में पूरी तरह फेल बता रही हैं. वहीं स्कूल जाने वाली बच्चियों को भी स्कूल जाने में डर का एहसास हो रहा है. इन महिलाओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन हाल की घटनाओं ने उनके दावों की पोल खोल कर रख दी है.


'महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल रही सरकार'
इन महिलाओं का साफ तौर से कहना है कि योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा में पूरी तरह विफल साबित हुई है. इन महिलाओं ने कहा कि हाथरस और बलरामपुर में बच्चियों की मौत के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा रात में शव जलाए जाने की घटना को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. महिलाओं का कहना था कि हिंदू रीति रिवाज में रात में अंतिम संस्कार नहीं किया जाता, लेकिन जहां एक तरफ बीजेपी सरकार हिंदुओं की हितैषी होने का दावा कर रही है. वही हिंदुओं के रीति-रिवाजों को भी पूरी तरह कुचलने में लगी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details