लखनऊ:उत्तरायणी कौथिग अब अपने चरम पर पहुंच चुका है और पर्वतीय संस्कृति से राजधानी लखनऊ भी सराबोर है. पर्वतीय महापरिषद की ओर से आयोजित उत्तरायणी कौथिग के 7वें दिन बुधवार को पर्वतीय समाज की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में झोड़ा नृत्य प्रस्तुत किया. उनकी प्रस्तुति से ऐसा लगा की मंच पर पहाड़ की रंगीली संस्कृति उतर आई है.
पर्वतीय समाज की महिलाओं ने किया झोड़ा नृत्य
प्रदेश सरकार में महिला बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह मुख्य अतिथि थी. शाम को जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह का स्वागत पर्वतीय महापरिषद के मुख्य संयोजक टीएस मनराल, पूर्व र्पाषद नरेन्द्र सिंह देवड़ी, संयोजक केएन चन्दोला ने किया. झोड़ा नृत्य में जनकल्याण समिति विकास नगर, कल्याणपुर, भरत नगर, प्रीति नगर, पंतनगर, गोमती नगर खरगापुर और इंदिरानगर की महिला टीमों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा. इन कार्यक्रमों का संचालन महेन्द्र पंत और गोविन्द बोरा ने किया. उत्तराखंड के साथ राजस्थानी लोक नृत्य ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया.