उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: दिल्ली चुनाव के रूझानों पर बोलीं धरने पर बैठी महिलाएं, कहा- जनता ने विकास पर किया वोट - सीएए और एनसीआर के विरोध में धरने पर बैठी महिलाएं

लखनऊ में घंटाघर पर सीएए और एनसीआर के विरोध में धरने पर बैठी महिलाओं ने दिल्ली चुनाव पर अपनी राय रखी. उनका कहना है कि जो भी विकास करेगा हम लोग उसके साथ हैं. दिल्ली की जनता ने विकास पर वोट किया है. ईमानदार सरकार के कामकाज पर वोट किया है.

etv bharat
दिल्ली विधानसभा के रूझानों पर बोलीं लखनऊ में धरने पर बैठी महिलाएं.

By

Published : Feb 11, 2020, 1:24 PM IST

लखनऊ:दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. वहीं तीसरी बार दिल्ली में आप की सरकार बनने का रास्ता साफ होता हुआ भी नजर आने लगा है. ऐसे में देशभर से अलग अलग प्रतिक्रियाएं भी अब मिलनी शुरू हो गई है. दिल्ली के शाहीनबाग कि तर्ज पर लखनऊ के घंटाघर पर NRC और CAA के खिलाफ धरना दे रही महिलाओं ने कहा दिल्ली की जनता ने विकास करने वालों को चुना है और यह चुनाव पिछले 2 महीने नही बल्कि 5 साल के काम को देखते हुए सरकार बनाएगा.

दिल्ली विधानसभा के रूझानों पर बोलीं लखनऊ में धरने पर बैठी महिलाएं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में पिछले कुछ दिनों से कई मुद्दे गर्म नजर आये. वहीं सबसे ज्यादा शाहीनबाग का मुद्दा पूरे चुनाव पर गूंजता रहा. दिल्ली में धरना दे रही महिलाओं को लेकर चुनाव के दौरान काफी सियासी बयानबाजियां देखने को मिली तो वहीं शाहीनबाग के धरने को लेकर सरकार और विपक्षी पार्टियां भी आमने सामने नजर आई.

दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर लखनऊ के घंटाघर पर शुरू हुआ धरना प्रदर्शन अब तक जारी है, वहीं दिल्ली चुनाव परिणामों पर ईटीवी भारत से बात करते हुए लखनऊ की प्रदर्शनकारी महिलाओं ने दिल्ली में आप को बढ़त मिलने पर कहा कि दिल्ली की जनता ने स्कूल, अस्पताल की बात करने वालों को चुना और हिन्दू मुसलमान को बांटने वालों को नकारा है. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मोहब्बत और भाईचारे के साथ विकास करने वालों को चुना और नफरत की सियासत से दिल्ली की जनता दूर रही है.

इसे भी पढ़ें:-जालौन: बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता को आजीवन कारावास की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details