लखनऊ: राजधानी में रविवार को महिला सशक्तिकरण और महिला अपराध नियंत्रण पर आधारित नुक्कड़ नाटक 'क्योंकि मैं बेटी हूं' का आयोजन किया गया. महिला अपराध नियंत्रण पर आधारित नुक्कड़ नाटक में डीसीपी ईस्ट चारू निगम ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर महिलाओं के साथ 'हर बेटी हर महिला का सम्मान' अभियान की शुरुआत की. ये अभियान पत्रकारपुरम से शुरू हुआ फिर महिला पॉवर लाइन चौराहा व फन मॉल में हुआ.
दरअसल, राजधानी लखनऊ में रविवार को कई जगहों पर मिशन शक्ति के तहत पुलिस कमिश्नरेट व वामा सारथी ने 'हर बेटी हर महिला का सम्मान' अभियान की शुरुआत की. वहीं कार्यक्रम में महिला अपराध नियंत्रण पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नाटक का निर्देशन डॉ. सीमा मोदी ने किया. सीमा मोदी ने कहा कि इस प्रस्तुति के लिए 15 दिन की वर्कशॉप की. ये अभियान आगे निरंतर चलता रहेगा. गीत के साथ नाटक मंचन शुरू हुआ. इसके पश्चात सभी लड़कियां अपनी समस्याओं को प्रस्तुत करती हैं. तत्पश्चात सभी लड़के एक-एक करके लड़कियों की अपेक्षाकृत अपने आप को बेहतर प्रस्तुत करते हुए लड़कों और लड़कियों के बीच समाज में अंतर प्रस्तुत करते हैं.
नाटक के माध्यम से समाज को संदेश देने के लिए एक दांपत्य जीवन को दर्शाया जाता है. इसमें एक पुरुष प्रधान समाज महिलाओं को किस तरह से कमजोर समझ कर प्रताड़ित करता है और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, इसे स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाता है. वहीं दूसरा संदेश एक और कहानी के माध्यम से दिया जाता है. अगर पति-पत्नी एक साथ एक-दूसरे का साथ देकर काम करें और इस समाज में महिलाओं को अपने साथ खड़ा करके महिला और पुरुष में भेदभाव न करते हुए अगर समान रूप से समान अवसर प्रदान किया जाए तो हमारे भारतवर्ष का विकास दोगुनी रफ्तार से हो सकता है. गीत के साथ समाज को एक अच्छा संदेश देते हुए नाटक का समापन होता है.