दरोगा की कथित प्रेमिका के सुसाइड मामले में नया मोड़, मृतका के पति ने दी तहरीर - inspector rahul rathore posted in cyber cell
मृतिका ममता सिंह राइट हैंड थी, लेकिन लेफ्ट कनपटी पर गोली लगी थी. पुलिस ने 32 बोर के मुंगेर पिस्टल को बरामद कर लिया है, जिससे गोली चली थी. पुलिस ने मृतिका के दोनों हाथ का सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. मृतिका के हाथों में मिले कण से आत्महत्या या हत्या की पुष्टि होगी.
लखनऊ: चिनहट थाना क्षेत्र के ओमेगा ग्रीन अपार्टमेंट में ममता सिंह की गोली लगने से संदिग्ध मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है. ममता सिंह की मौत की सूचना पर उसके पति पवन सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है. मृतिका के पति ने तहरीर में सुसाइड करने का जिक्र किया है. मृतिका के पिता श्याम बहादुर सिंह ने थाने में किसी तरह की तहरीर देने से पल्ला झाड़ लिया है. क्राइम ब्रांच में तैनात उपनिरीक्षक राहुल राठौर के साथ फरवरी माह से लिव इन रिलेशन में रह रही थी. जिसकी रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई.