लखनऊ: राजधानी के सीतापुर रोड पर नगर निगम जोन-3 द्वारा एक अस्थायी रैन बसेरा लगाया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए मजदूरों और बेघर लोगों को ठंडी के मौसम में रुकने के लिए सहारा मिल सके. लेकिन वहीं एक तरफ महिलाओं के प्रति सुरक्षा को लेकर नगर निगम रैन बसेरे में पूरी तरह अनदेखा कर रहा है.
क्या है पूरा मामला
ठंडी का मौसम आते ही राजधानी के चौराहों पर नगर निगम द्वारा रैन बसेरे लगाए जा रहे हैं, लेकिन रैन बसेरों के नाम पर बहुत बड़ी लापरवाही भी नगर निगम के अधिकारियों की सामने आ रही है. नगर निगम जोन 3 द्वारा सीतापुर रोड स्थित रैन बसेरा लगाया गया है, जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी एक ही एक ही रैन बसेरे में रखा जा रहा है. इसको लेकर नगर निगम द्वारा किसी तरह की अलग से व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं सरकार द्वारा चलाई जाने वाली मिशन शक्ति योजनाओं को नगर निगम के अधिकारी ऑफिस में बैठे-बैठे खानापूर्ति करते रहते हैं.
रैन बसेरे में 18 बिस्तर की व्यवस्था
वहीं इस रैन बसेरे में करीब 18 बिस्तर की व्यवस्था की गई है, वहीं शाम होते-होते 50 से 60 लोग रैन बसेरे में पहुंच जाते हैं, इस बीच रैन बसेरे में पुरुषों के बीच मजबूरियों के कारण महिला भी रहती है. जिसको लेकर नगर निगम द्वारा किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है.