उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा के पास उजमा परवीन ने पढ़ी नमाज, कहा-मुझे आजादी से नमाज पढ़ने का अधिकार

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की महिला नेता उजमा परवीन की ट्विटर पर विधानसभा के पास नमाज पढ़ते वायरल तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस के अनुसार तस्वीर हुसैनगंज थाना अंतर्गत सचिवालय मेट्रो स्टेशन के पास की है, जांच की रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 28, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 6:56 PM IST

लखनऊ :सोशल मीडिया में मंगलवार को एक तस्वीर राजधानी में चर्चा का विषय बनी हुई है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन महिला नेता उजमा परवीन ने ट्विटर पर विधानसभा के पास नमाज पढ़ते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है कि मुझे आज़ादी से नमाज पढ़ने का अधिकार है.



नमाज पढ़ने वालों पर पाबंदी लगाने वालों को दिया जवाब :सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की नेता सैय्यद उजमा परवीन ने नमाज पढ़ते हुए एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि अलहमदुलिल्ला लखनऊ विधानसभा के सामने असर की नमाज अदा की. जो यह कहते हैं हमारी नमाज पर पाबंदी लगा देंगे तो हम भी अपने हिंदुस्तान की हर सरज़मीन पर नमाज पढ़कर दिखा देंगे. हमारा देश आज़ाद है, इसीलिए मुझे आज़ादी से नमाज पढ़ने का अधिकार है. उजमा ने बताया कि वो रोज से हैं. ऐसे में शाम को नमाज का वक्त हुआ तो उन्होंने विधानसभा के करीब सचिवालय मेट्रो स्टेशन के बाहर ही नाम पढ़नी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि नमाज पढ़ते हुए तस्वीर ट्विटर पोस्ट करने के पीछे का कारण नमाज को कहीं भी पढ़ने पर यूपी में पाबंदी लगाना है. उन्होंने कहा कि इसीलिए उन्होंने जानबूझ कर विधानसभा के सामने नमाज पढ़ कर पाबंदी लगाने वालों को संदेश दिया है.


मुरादाबाद में नमाज पढ़ने से रोका इसलिए पढ़ी नमाज : उजमा के मुताबिक हाल ही में मुरादाबाद के लाजपतनगर में तरावीह की नमाज पढ़ने पर बजरंगदल ने विरोध किया. जिस पर पुलिस ने भी वहां नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी. इसीलिए उन्होंने विधानसभा के सामने नमाज पढ़ कर पाबंदी लगाने वालों को चुनौती दी है कि हम आजाद हैं और कहीं भी नमाज पढ़ सकते हैं. बता दें, लखनऊ में हुए सीएए प्रदर्शन में सक्रिय भूमिका निभाने वाली उजमा परवीन को AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुदद्दीन ओवैसी ने लखनऊ पश्चिमी से विधानसभा प्रत्याशी बनाया था. यही नहीं उजमा के खिलाफ सीएए-एनआरसी प्रदर्शन के दौरान एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हुए थे. वहीं तस्वीर वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई है. डीसीपी मध्य के मुताबिक जांच में सामने आया है कि तस्वीर हुसैनगंज थाना अंतर्गत सचिवालय मेट्रो स्टेशन के पास की है. फिलहाल जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ठाकुर साहब मुझे चूहा, बिल्ली और कुत्ता समझते हैं : भूपेश बघेल

Last Updated : Mar 28, 2023, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details