लखनऊ :सोशल मीडिया में मंगलवार को एक तस्वीर राजधानी में चर्चा का विषय बनी हुई है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन महिला नेता उजमा परवीन ने ट्विटर पर विधानसभा के पास नमाज पढ़ते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है कि मुझे आज़ादी से नमाज पढ़ने का अधिकार है.
नमाज पढ़ने वालों पर पाबंदी लगाने वालों को दिया जवाब :सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की नेता सैय्यद उजमा परवीन ने नमाज पढ़ते हुए एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि अलहमदुलिल्ला लखनऊ विधानसभा के सामने असर की नमाज अदा की. जो यह कहते हैं हमारी नमाज पर पाबंदी लगा देंगे तो हम भी अपने हिंदुस्तान की हर सरज़मीन पर नमाज पढ़कर दिखा देंगे. हमारा देश आज़ाद है, इसीलिए मुझे आज़ादी से नमाज पढ़ने का अधिकार है. उजमा ने बताया कि वो रोज से हैं. ऐसे में शाम को नमाज का वक्त हुआ तो उन्होंने विधानसभा के करीब सचिवालय मेट्रो स्टेशन के बाहर ही नाम पढ़नी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि नमाज पढ़ते हुए तस्वीर ट्विटर पोस्ट करने के पीछे का कारण नमाज को कहीं भी पढ़ने पर यूपी में पाबंदी लगाना है. उन्होंने कहा कि इसीलिए उन्होंने जानबूझ कर विधानसभा के सामने नमाज पढ़ कर पाबंदी लगाने वालों को संदेश दिया है.