लखनऊ: लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर करने और रिस्पांस टाइम को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. आपात सुविधा के लिए डायल 112 पहले से ही संचालित है. अब महिलाओं को तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वूमेन पावर लाइन 1090 को डायल 112 के साथ जोड़ा जाएगा.
1090 कोर 112 से जोड़ने का प्लान
एडीजी तकनीकी सेवा असीम अरुण ने जानकारी देते हुए बताया कि फायर एंबुलेंस, पीआरवी और महिला हेल्पलाइन की तर्ज पर महिला पावर लाइन 1090 को भी डायल 112 के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे उत्तर प्रदेश में विभिन्न सेवाओं के लिए एकीकृत नंबर उपलब्ध रहेगा. ऐसे में अगर कोई महिला 112 पर फोन करती है और अगर त्वरित पुलिस सुविधा की आवश्यकता नहीं है तो महिला की कॉल को वूमेन पावर लाइन 1090 को ट्रांसफर कर दिया जाएगा.