उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला दिवस विशेष: राजधानी के बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर सभी जिम्मेदारियां संभाल रहीं महिलाएं - लखनऊ ताजा समाचार

राजधानी लखनऊ के बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय रेलवे ने रेलवे की तमाम जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में दी है. यहां पर रेलवे स्टेशन की सभी जिम्मेदारी महिला कर्मचारी संभाल रही हैं.

etv bharat
महिला दिवस विशेष.

By

Published : Mar 8, 2020, 3:21 PM IST

लखनऊ: 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस पल को यादगार बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने नई पहल की है. इस खास मौके पर रेलवे की तमाम जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में है. इस अवसर पर लखनऊ के बादशाह नगर रेलवे स्टेशन की सभी जिम्मेदारी महिला कर्मचारी संभाल रही हैं. महिला कर्मचारी टिकट आरक्षण, टिकट वितरण और चेकिंग, महिला कोच में स्कोर्टिंग का काम भी कर रही हैं.

महिला दिवस विशेष.

बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर बदला नजारा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ के बादशाह नगर स्टेशन पर तमाम जिम्मेदारियां महिलाएं ही निभा रही हैं. रेलवे स्टेशन पर हेड टीसी के रूप में काम कर रही पूनम डे पिछले 13 साल से यहां काम कर रही हैं. वहीं पिछले 5 साल से टीटीई के रूप में काम कर रहीं अर्चना भी यहां तैनात हैं.

रेलवे की कर्मचारियों ने कहा

ईटीवी भारत से बात करते हुए हेड टीसी पूनम डे ने कहा कि वह पिछले 13 साल से रेलवे की सेवाओं में लगी हुई हैं और आगे भी लगी रहेंगी. उन्होंने कहा कि आज इस मौके पर बड़ा गौरवान्वित महसूस कर रही हूं और हम लोगों के लिए यह गर्व का अनुभव है. वहीं टीटीई अर्चना ने कहा कि वह अपना काम बखूबी करती हैं और आज के दिन यह जिम्मेदारी देकर बराबरी का हक दिया गया है.

आरक्षण केंद्र पर भी महिलाएं मौजूद

बादशाह नगर रेलवे आरक्षण केंद्र पर भी महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. यहां काम करने वाली भूमिका चौधरी ने बताया कि आज महिला दिवस के मौके पर काम करके बड़ा गौरवान्वित महसूस कर रही हैं और यह संदेश देना चाहती हैं कि महिलाओं को किसी से कम न आंका जाए और उनको बराबरी का मौका मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details