लखनऊ: 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस पल को यादगार बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने नई पहल की है. इस खास मौके पर रेलवे की तमाम जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में है. इस अवसर पर लखनऊ के बादशाह नगर रेलवे स्टेशन की सभी जिम्मेदारी महिला कर्मचारी संभाल रही हैं. महिला कर्मचारी टिकट आरक्षण, टिकट वितरण और चेकिंग, महिला कोच में स्कोर्टिंग का काम भी कर रही हैं.
बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर बदला नजारा
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ के बादशाह नगर स्टेशन पर तमाम जिम्मेदारियां महिलाएं ही निभा रही हैं. रेलवे स्टेशन पर हेड टीसी के रूप में काम कर रही पूनम डे पिछले 13 साल से यहां काम कर रही हैं. वहीं पिछले 5 साल से टीटीई के रूप में काम कर रहीं अर्चना भी यहां तैनात हैं.