उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः मेहंदी लगाकर करवा चौथ की परंपरा निभा रही महिलाएं - लखनऊ न्यूज

यूपी की राजधानी लखनऊ में करवा चौथ का त्योहार आते ही करवा के सामान की खरीदारी के लिए बाजार में पूरी तरह से चहल-पहल देखने को मिल रही है. वहीं महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाकर करवा चौथ की परंपरा को निभा रही हैं.

etv bharat
मेहंदी लगवाती महिलाएं.

By

Published : Nov 3, 2020, 9:46 PM IST

लखनऊःकरवा चौथ पर मेहंदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है. यह सुहाग की निशानी है. मान्यता है कि यह व्रत सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शिव शंकर के लिए रखा था. इसी व्रत की वजह से उन्हें अखंड सौभाग्य का वरदान मिला था. तभी से सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ की व्रत करती हैं. मेहंदी लगा कर इस परंपरा को निभाती हैं.

मेहंदी लगवाती महिलाएं.

करवा चौथ में क्या करती हैं महिलाएं
सुहागिन महिलाएं और कुंवारी युवतियां करवा चौथ का व्रत रखती हैं और इस दिन दुल्हन की तरह तैयार होती हैं. महिलाएं और लड़कियां सोलह सिंगार करती हैं और सजती सवरती हैं.

किस तरह व्रत को खोलती है महिलाएं
उत्तर भारत में कई जगहों पर इस त्योहार को लेकर अलग-अलग तरीके से मनाने की परंपरा है, लेकिन इस वर्ष करवा चौथ 4 नवंबर को पड़ रहा है. जिसमें महिलाएं और लड़कियां बिना अन्न जल के व्रत रखेंगी. वहीं इनके द्वारा व्रत तभी खोला जाता है जब तक वह चांद न देख लें. वहीं पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत में महिलाएं अपने हाथों पर अपने हमसफर के नाम की मेहंदी भी लगाती हैं.

मेहंदी लगाने वाले राम सजीवन ने बताया कि वह 20 वर्षों से मेहंदी लगाने का काम कर रहे हैं और अलग-अलग त्योहारों, शादी पार्टी में भी मेहंदी लगाने का काम करते हैं. राम सजीवन ने बताया की ब्राइडल, अरेबियन, राजस्थानी, मारवाड़ी गोल्डन सिल्वर जैसी डिजाइन की मेहंदी लगाने का काम करते हैं. वहीं बताया कि अलग-अलग डिजाइनओं के अलग-अलग चार्ज रखे गए हैं. सबसे कम 100 रुपये की मेहंदी लगाते हैं. वहीं सबसे महंगी मेहंदी ब्राइडल डिजाइन की मेहंदी लगाते हैं, जिसके बदले में 2100 रुपये लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details