लखनऊ: राजधानी में तमाम अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले महिला गिरोह का शनिवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. नाका पुलिस ने चार आरोपी महिलाओं को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपी महिलाओं के पास से नकदी समेत अन्य सामान भी बरामद किया है.
महिला गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार - संध्या, पायल, सोनी और शेषकला गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में पुलिस ने एक महिला गिरोह का पर्दाफाश किया है. चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से नकदी व अन्य सामान भी बरामद किया है.
पर्स गायब होने की सूचना
नाका थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार को बंथरा निवासी सीता देवी ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचना दी कि वह चारबाग से घर आ रही थीं. इसी दौरान टेंपो में सवार 4 महिलाओं ने उनका पर्स गायब कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने एसीपी कैसरबाग पंकज कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एक टीम तैयार की, जिसे छानबीन के लिए लगाया गया.
तुरंत छापेमारी
इंस्पेक्टर नाका ने बताया कि आरोपी महिलाओं को पकड़ने के लिए टीम कानपुर समेत लखनऊ के कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. इसके बाद ही पुलिस को रेलवे स्टेशन के पास से 4 महिलाओं को पकड़ने में सफलता हासिल की. उन्होंने बताया चारों की पहचान संध्या, पायल, सोनी और शेषकला निवासी रिंग रोड, रामेश्वरी रहेट नगर टोली थाना अंजनी नागपुर के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस इन आरोपी महिलाओं से अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी हासिल करने में लगी हुई है.