उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सुहागिनों ने रखा तीज का व्रत, शहर भर में सजीं शिव परिवार की झांकियां - कैबिनेट मंत्री

राजधानी लखनऊ में हरतालिका व्रत का त्योहार महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से मनाया गया. महिलाओं ने गीली काली मिट्टी से भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश, कार्तिकेय और नंदी की मूर्तियां बनाकर पूजा यापन किया. शहरों में झांकियां भी निकाली गईं.

हरतालिका त्यौहार पर निकाली गई झांकी

By

Published : Sep 3, 2019, 8:42 AM IST

लखनऊ: पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने निष्ठा के साथ हरतालिका का व्रत रखा था. इस पावन पर्व पर शहर भर में भगवान भोलेनाथ और उनके परिवार की झाकियां लगाई गईं थीं. वहीं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक अपनी पत्नी के साथ झांकियां देखने के लिए पहुंचे थे.

हरतालिका त्योहार पर निकाली गईं झांकियां.
पति की लम्बी आयु के लिए महिलाओं ने रखा व्रत
  • हरतालिका व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए खास महत्व रखता है.
  • हिंदू मान्यताओं के अनुसार भगवान शंकर को पाने के लिए माता पार्वती ने हरतालिका व्रत रखा था.
  • उन्होंने अन्न और जल ग्रहण नहीं किया था, इसलिए यह व्रत महिलाएं निर्जला रखती हैं.
  • इस पर्व पर भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश, कार्तिकेय और नंदी की पूजा की जाती है.
  • कुंवारी कन्याएं भी इस हरतालिका व्रत को रखती हैं.

निकाली गईं झांकियां

  • इस दिन महिलाएं गीली काली मिट्टी से भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश, कार्तिकेय और नंदी की मूर्तियां बनाती हैं.
  • नियम यह है कि इसे एक बार प्रारंभ करने पर हर साल पूरे नियम से किया जाता है.
  • महिलाएं पूरी रात भजन-कीर्तन करती हैं और सुबह मंदिरों में जाकर व्रत का समापन करती हैं.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: कथक कलाकारों ने अनोखी प्रथा से मनाई पं. लच्छू जी महाराज की जयंती

  • इस त्योहार के मौके पर देश भर में भगवान शंकर जी के परिवार की झांकी भी निकाली जाती हैं.
  • कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक पत्नी के साथ भगवान भोलेनाथ की झांकियां देखने पहुंचे.
  • सुहागिन महिलाओं को हरितालिका तीज व्रत की शुभकामनाएं भी दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details