लखनऊ: महिलाएं जो तय कर लेती हैं, उस काम पूरी शिद्दत से करती हैं. यह कहना था ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र का. उन्होंने शुक्रवार को नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन, विद्युत शाखा की तरफ से डीआरएम कार्यालय के सभा कक्ष में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित किया.
महिलाओं को नहीं होगी कोई मुश्किल
शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि आने वाले दिनों में यूनियन की मान्यता का चुनाव संभावित है. लिहाजा महिलाओं को इसमें पूरी ताकत से जुटना होगा. एआईआरएफ के प्रबल संघर्ष के बाद सरकार को रेल कर्मियों को बोनस का एलान करना पड़ा. महामंत्री ने कहा कि बोनस मांग दिवस के अवसर पर देशभर में धरना प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर महिलाओं ने हिस्सा लिया. वैसे ही आगे भी फेडरेशन के आह्वान पर वे हर कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए संकल्पित हैं, जहां तक महिलाओं की समस्याओं का सवाल है, जब फेडरेशन व यूनियन उनके साथ है तो फिर उन्हें कोई मुश्किल नहीं हो सकती.