लखनऊ : यह देख कर सुखद अनुभव हो रहा है कि आज लड़कियां भी विज्ञान के क्षेत्र में आगे निकल रही है एवं अच्छा कार्य कर रही हैं. देश को आगे बढ़ाने के लिए महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर देने होंगे. आज के समय में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, फिर चाहे वह विज्ञान का क्षेत्र हो या फिर अंतरिक्ष में जाना हो. महिलाओं को आगे बढ़ता देख कर हृदय से खुशी होती है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सही साबित हो रहा है और लगातार देश प्रगति कर रहा है.
यह बातें यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को सीएसआईआर-एनबीआरआई, लखनऊ में चल रहे एक सप्ताह-एक प्रयोगशाला समारोह में कहीं. इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशासनिक सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी एवं केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद् के महानिदेशक प्रो. रविनारायण आचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. एसके तिवारी ने एक सप्ताह एक प्रयोशाला की कार्यक्रम रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए पूरे सप्ताह आयोजित की गयी गतिविधियों की जानकारी दी. समापन समारोह में सभी को संबोधित करते हुए माननीय उप मुख्यमंत्री. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संस्थान को उसके कार्यों एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी.
विशिष्ट अतिथि अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि आज विश्व हमारी संस्कृति को योग, आयुर्वेद एवं अन्य रूपों में अपना रहा है. यदि हम भी अपनी संस्कृति पर विचार करें एवं उसमें छुपे हुए ज्ञान-विज्ञान का पालन करें तो हम बहुत सी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने वैज्ञानिकों से आह्वान किया किया कि भारत में विभिन्न तकनीकों के लिए पेटेंट प्राप्त करने की दिशा में हमें अभी भी बहुत काम करना है. इस मौके पर अतिथियों ने एक सप्ताह-एक प्रयोगशाला समारोह के अंतर्गत आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर व वाद विवाद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया.