उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पुलिस ने रोकी कार तो महिलाओं ने की तकरार - महिलाओं ने तोड़ा लॉकडाउन

राजधानी लखनऊ में पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान जब कार सवार महिलाओं को रोका तो उन्होंने पुलिस से भिड़ गयीं. महिलाओं ने कहा कि उनका कुत्ता बीमार है. इसलिए बाहर निकली हैं. उन्हें डॉक्टर के यहां तक जाने से कोई नहीं रोक सकता है.

lockdown news
महिलाओं ने की पुलिस से झड़प

By

Published : Apr 22, 2020, 4:05 PM IST

लखनऊ: राजधानी में बुधवार की दोपहर एक कार पर सवार तीन महिलाओं को 1090 चौराहे पर रोकना पुलिस को भारी पड़ गया. दरअसल लॉकडाउन की वजह से चौराहे पर लगी बैरिकेडिंग पर पुलिस लोगों के पास की जांच कर रही थी. इस दौरान सीएम आवास और हजरतगंज की तरफ आ रही एक कार को पुलिस ने रोका, लेकिन कार सवार महिलाओं ने कार नहीं रोकी. पुलिस ने वायरलेस पर सूचना दी, जिसके बाद जियामऊ तिराहे पर पुलिस ने इन्हें रोक लिया.

पुलिस और महिलाओं के बीच झड़प

महिलाओं ने इसके बाद हंगामा करना शुरू कर दिया. महिलाओं ने कहा कि उनका कुत्ता बीमार है, इसलिए बाहर निकली हैं. उन्हें डॉक्टर के यहां तक जाने से कोई नहीं रोक सकता है. पुलिस ने कहा कि आप जरूर जाइए, लेकिन अपना पास या डॉक्टर का पर्चा दिखा दीजिए. महिलाओं ने कहा कि उनके पास पर्चा नहीं है. इस पर उन्होंने डॉक्टर से पुलिस की फोन पर बात भी कराई.

पुलिस ने बताया कि इन्हें 1090 चौराहे पर रोका गया. महिलाओं ने कार रोकने के बजाय आगे बढ़ाने का प्रयास किया. इनकी मंशा ठीक नहीं दिखी तो हमारे जवान सामने से हट गए. वायरलेस पर सूचना दी. जियामऊ पर इन्हें रोक लिया गया. इसके बाद इन लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details