उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: महिला आयोग स्थानीय NGO के साथ मिलकर करेगी काम - हिंसा उन्मूलन अंतरराष्ट्रीय दिवस

राजधानी लखनऊ में महिलाओं के प्रति हिंसा उन्मूलन के अंतरराष्ट्रीय दिवस पर महिला आयोग ने स्थानीय NGO के साथ बैठक की. इस दौरान महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा भी मौजूद रहीं.

etv bharat
महिला आयोग स्थानीय NGO के साथ मिलकर करेगी काम.

By

Published : Nov 26, 2019, 10:01 AM IST

लखनऊ:महिलाओं के प्रति हिंसा उन्मूलन के अंतरराष्ट्रीय दिवस पर बैठक का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग में प्रदेश भर के सभी जिलों से स्वयंसेवी संस्थाओं को बुलाकर महिला हिंसा और उनके बारे में जानकारी दी गई. इस बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के सदस्यों के साथ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष रेखा शर्मा भी शामिल हुईं.

जानकारी देतीं महिला आयोग की अध्यक्ष.

हिंसा उन्मूलन अंतरराष्ट्रीय दिवस पर महिला आयोग की बैठक

महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं के प्रति हिंसा को खत्म करने की दिशा में सबसे पहले परिवार की भूमिका होती है. परिवार की सोच बदल कर ही हम बच्चों का सही समाजीकरण कर सकते हैं. महिलाओं की स्थिति में परिवर्तन ला सकते हैं.

इस परिवर्तन के लिए हमें जमीनी स्तर पर कार्य करने की जरूरत है और यह कार्य स्थानीय एनजीओ के द्वारा काफी हद तक सही रूप से किया जा सकता है. इसलिए हम जिले भर के तमाम स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं और एनजीओ के साथ यह बैठक कर रहे हैं.

इस बात को हम उनके सामने रखकर जमीनी काम करने के लिए कुछ अहम चर्चाएं कर सकें. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष विमला बाथम ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में जो भी स्वयंसेवी संस्थाएं काम कर रही हैं. उनके द्वारा महिलाओं के हिंसा के प्रति जागरूकता लाने की कोशिश की जाएगी .

इस सिलसिले में एनजीओ उसके साथ मिलकर जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जाएंगे यह जरूरी है कि महिलाओं को पता चले कि उनके लिए सरकार ने कई ऐसे कदम उठाए हैं जो उन्हें हिंसा सहने से रोक सकता है.

ये भी पढ़ें:-कसरत करते हुए चंद मिनटों में पीस सकेंगे गेहूं, शख्स ने बनाई ऐसी 'आटा चक्की'

बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुषमा सिंह, अंजू चौधरी, सदस्य सचिव अर्चना गहरवार, इंद्र वास सिंह, सुनीता बंसल, डॉक्टर शालिनी माथुर, वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर अर्चना सिंह, महिला कल्याण विभाग समाज कल्याण विभाग और कुछ अन्य अधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details