लखनऊ : गोमतीनगर विस्तार में लक्ष्मी मार्केट को ध्वस्त करने पहुंची लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम को तथाकथित किसान नेताओं और महिलाओं के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा है. महिलाएं सड़क पर बैठ गईं और जमकर हंगामा करने लगीं. बताया गया कि भूमाफिया में दर्ज तारा सिंह बिष्ट का इस अवैध निर्माण को शह है. उसके रिश्तेदार दिलीप सिंह बिष्ट के नाम पर या अवैध निर्माण दर्ज है.
वर्ष 2017 में इस को गिराने का आदेश लखनऊ विकास प्राधिकरण ने किया था. तभी विरोध प्रदर्शन के दम पर इस को रोक दिया गया था. जिसके बाद में लक्ष्मी मार्केट में एक मंजिल और निर्माण कर लिया गया. एक बार फिर इस अवैध निर्माण को गिराने के खिलाफ लामबंदी की जा रही है. एलडीए गोमती नगर विस्तार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने बुधवार को पहुंची. एलडीए के धवस्तीकरण की कार्रवाई का विरोध करने तथाकथित किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी पहुंच गए. जनेश्वर पार्क के पास दिलीप सिंह बिष्ट की बिल्डिंग पर कार्रवाई करने एलडीए टीम पहुंची थी.