लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने उस बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि महिलाएं शाम पांच बजे के बाद थानों में न जाए, पर कहा है कि उनकी बात को गलत समझा गया है. उनका कहना था कि महिलाओं के लिए प्रदेश पूरी तरह से सुरक्षित है. अपनी बात कहने के लिए उन्हें जरूरी नहीं है कि शाम के बाद ही थाने जाना पड़े.
प्रदेश में सुरक्षा की बात की जाए तो रात के 11 बजे भी अगर कोई महिला या युवती रेस्टोरेंट्स खाना खाकर आ रही है तो उसकी सुरक्षा पर कोई खतरा नहीं है. प्रदेश पूरी तरह से सुरक्षित है, और महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-BJP नेता बेबी रानी मौर्य की महिलाओं को नसीहत, कहा- शाम 5 बजे के बाद न जाएं थाने
ईटीवी भारत से बातचीत में बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उनके बयान को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरा बयान ऐसा बिल्कुल नहीं था, उन्होंने कहा कि थानों में महिलाओं के लिए सुरक्षित ऑनलाइन फास्ट ट्रैक कोर्ट से जुड़ी हुई बात कर रही थी. इसमें शाम पांच बजे के बाद थाने जाने की आवश्यकता नहीं है.
यह भी पढ़ें- बेबी रानी मौर्य के बयान पर सियासत तेज, कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग
बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपराधियों की कमर तोड़ दी है. महिलाएं यहां पूरी तरह से सुरक्षित हैं. अब वे देर रात तक रेस्टोरेंट में जाती हैं और खाना खाकर वापस आती हैं. उन पर कोई खतरा नहीं होता. मेरा यह बयान बिल्कुल भी वैसा नहीं था जैसा लिया जा रहा है.