लखनऊ: योगी सरकार ने लखनऊ बदायूं एवं गोरखपुर जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस बल की एक-एक महिला बटालियन के गठन का निर्णय लिया है. एक महिला वाहिनी के गठन के लिए कुल 1262 पद सृजित किए जाने हैं और तीनों जिलो के बटालियन में कुल मिलाकर तीन हजार 786 पद सृजित किये जायेंगे.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने यहां जारी एक बयान में बताया कि प्रत्येक महिला बटालियन में सेनानायक का एक, उप सेनानायक तीन, सहायक सेनानायक नौ, शिविर पाल एक, निरीक्षक 24, उपनिरीक्षक 75, मुख्य आरक्षी 108, आरक्षी 842, एसआई (क्लर्क) पांच, एएसआई 10, चतुर्थ श्रेणी 16 व अन्य चतुर्थ श्रेणी के 57 पद होंगे.