प्रयागराज : घर की चारदिवारी के अंदर चूल्हा चौका कर रही नारी शक्ति अब जिंदगी से ऊब चुके लोगों को प्रयागराज कुंभ मेले में जीवन जीने की कला सिखा रही है. एक महीने तक संगम की रेती पर कल्पवास कर रहे कल्पवासी अध्यात्म के जरिये दिव्य अलौकिक शक्ति के रहस्यों को ढूढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सहज योग के जरिये महिलाएं उन्हें तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखा रही हैं.
दरअसल, प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले के सेक्टर छह में चल रहे सहज योग शिविर में दर्जन भर से अधिक महिलाओं की टीम है, जो कुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले तीर्थ यात्रियों को जीवन जीने की कला सिखा रही हैं. सहज योग का प्रचार और उसके जरिये लोगो को तनावपूर्ण जीवन से मुक्ति दिलाने के वह हर श्रद्धालुओं से 15 मिनट का समय लेते हैं. ये सभी श्रद्धालुओं को इस कीमती समय में उन्हें योग चक्र, नाड़ी और आत्मा की शुद्धि के जरिये उन्हें सुकून भरी जिंदगी जीने के गुण बता रही हैं.