उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आम बजटः शनिवार को वित्त मंत्री करेंगी आम बजट पेश, लोगों में काफी उत्सुकता - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करने वाली हैं. बजट को लेकर आजमगढ़ और कासगंज में ईटीवी भारत ने आम जनता से खास बातचीत की, जिसमें लोगों ने कहा कि इस बार बजट को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं है.

etv bharat
आजमगढ़ की महिलाओं को बजट से बड़ी उम्मीदें.

By

Published : Jan 31, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 7:22 PM IST

लखनऊःशानिवार को केंद्र सरकार आम बजट पेश करने वाली है. इसको लेकर आजमगढ़ जनपद की महिलाओं को वित्त मंत्री से बड़ी उम्मीदें हैं. आम बजट को लेकर जिले की महिलाओं का कहना है कि वित्त मंत्री स्वयं एक महिला है तो वह निश्चित रूप से महिलाओं के दर्द को समझेंगी. साथ ही कासगंज जिले में लोगों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि बजट आम जनता के हित में होगा.

वित्त मंत्री पर आजमगढ़ की महिलाओं का भरोसा
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जनपद कि गंगा मिश्रा का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महिलाओं का दर्द अच्छे से समझ सकती हैं. यही कारण है कि इस बार के बजट को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं निश्चिंत दिखाई दे रही हैं.

आजमगढ़ की महिलाओं को बजट से बड़ी उम्मीदें.

इस बारे में गृहणी रोली श्रीवास्तव ने भी महिला वित्त मंत्री से अपील की कि गृहस्थी के सामनों की कीमतों में वृद्धि न करें, जिससे पारिवारिक बजट न गड़बड़ाएं. साथ ही महिलाओं ने कहा कि उन्हें वित्त मंत्री पर पूरा भरोसा कि बजट महिलाओं के हित में आएगा.

इसे भी पढ़ें- जौनपुरः आम बजट में लोगों ने टैक्स में छूट और महंगाई नियंत्रण की जताई उम्मीदें

कासगंज में लोगों को बजट से उम्मीदें
शनिवार को देश की प्रथम महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट प्रस्तुत करेंगी, जिसको लेकर आम आदमी के मन में बड़ी उत्सुकता है कि आखिर बजट उनके हित में होगा या नहीं. आगामी बजट को लेकर कासगंज के लोगों का कहना है कि हर आदमी को उम्मीद होती है कि बजट उनके हित में आएगा. साथ ही कहा गया कि आम जरूरत की चीजें सस्ती होंगी.

कासगंज में लोगों को बजट से उम्मीद.
Last Updated : Jan 31, 2020, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details