उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : बर्थडे पार्टी में गई महिला घायल अवस्था में मिली, जबड़े और हाथ में आई चोट - मुकदमा दर्ज

राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र में एक घायल महिला के सड़क के किनारे पड़े हुए मिलने से हड़कंप (Lucknow News) मच गया. महिला की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 30, 2023, 8:28 AM IST

लखनऊ : बुधवार को राजधानी के आलमबाग थाना अंतर्गत फतेहअली इलाके में एक 25 वर्षीय विवाहिता के गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आस-पास से गुजर रहे लोगों ने महिला को गंभीर हालत में देखकर पुलिस को कंट्रोल नंबर पर जानकारी दी, जिसके बाद आलमबाग पुलिस ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया. घायल महिला के परिजनों को जानकारी देकर अस्पताल में भर्ती करवाया. महिला का जबड़ा और हाथ बुरी तरह से तोड़ा गया है. घायल महिला की मां के मुताबिक, उनकी बेटी कल अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में गई थी, तभी से वो घर वापस नहीं आई थी. फिलहाल मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


आलमबाग इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि 'बुधवार सुबह करीब 6 बजे थाना क्षेत्र फ़तेहअली स्थित पुलिया के नीचे एक 25 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली थी. महिला को हमलावर गंभीर चोटिल अवस्था में छोड़ फरार हो गए, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को कंट्रोल नंबर पर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने महिला को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक, घायल महिला की मां की तहरीर पर मारपीट, छेड़छाड़ व धमकी समेत अन्य कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. इंस्पेक्टर के मुताबिक, पीड़ित महिला के बाएं हाथ पर गंभीर चोटें आयी हैं उसके हाथ में कुल ग्यारह टांके लगे हैं. इसके अलावा चेहरे के दोनों ओर चोटें आई हैं और जबड़े में चोट आई है. घायल की मां की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. घायल महिला अभी बोलने की स्थिति में नहीं है, इसलिए उसका बयान नहीं हो सका है. चिकित्सकों से अनुमति लेकर जल्द ही पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया जाएगा.'



वहीं घायल महिला की मां ने बताया कि 'उनकी बेटी और दामाद उनके साथ ही रहते हैं. मंगलवार की शाम करीब 8 बजे उनकी बेटी अपने दोस्त के घर बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकली थी और पूरी रात वह वापस नहीं लौटी, जिसकी वह तलाश कर रहे थे. इसी दौरान आलमबाग पुलिस से बेटी के बारे में जानकारी मिली थी.'


यह भी पढ़ें : UP Vegetables Price : आलू की बुवाई से किसानों को जोर का झटका लगा, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details