उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरेराह युवती की पिटाई से हड़कंप, कार्रवाई में जुटी पुलिस - लखनऊ ताजा खबर

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित पार्क रोड पर एक युवती को दो युवक सरेराह पीट रहे थे. तभी उधर से गुजर रहे एसीपी चौक आईपी सिंह ने दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. घायल युवती को सिविल अस्पताल पहुंचाया. पुलिस युवकों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करने में जुट गई है.

सरेराह युवती की पिटाई से हड़कंप
सरेराह युवती की पिटाई से हड़कंप

By

Published : Jan 23, 2021, 6:39 AM IST

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित पार्क रोड पर एक युवती को सरेराह पीटता देख उधर से गुजर रहे एसीपी चौक आईपी सिंह ने दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. घायल युवती को सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. घायल युवती ने पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों युवकों के खिलाफ कोई शिकायती पत्र देने से साफ इंकार कर दिया है. इसके बाद ही हजरतगंज पुलिस दोनों युवकों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करने में जुट गई है.

सरेराह युवती की पिटाई.

मिली जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज के पार्क रोड की तरफ से एसीपी चौक आईपी सिंह अपने हमराही के साथ गुजर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने देखा कि युवती को सरेराह एक युवक द्वारा पीटा जा रहा है और वह युवती लहूलुहान है. इस घटना को देख उन्होंने मौके पर मौजूद दोनों युवकों को पकड़ कर हजरतगंज पुलिस के हवाले किया. घायल युवती को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.

हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला की मानें तो पार्क रोड पर पति-पत्नी के बीच दारू के नशे में विवाद हुआ था. जिसमें दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई थी. इसी दौरान उस युवती द्वारा खुद के भाई को फोन करके बुला लिया था. युवती ने पुलिस को कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है. पुलिस ने युवक रमेश यादव व अंकुर को हिरासत में लिया है. जिनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details