उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पारिवारिक कलह से परेशान महिला नहर में कूदी - महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया

यूपी के लखनऊ में एक वृद्ध महिला ने नहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. मौके पर पहुंची पॉलीगन टीम ने नहर में डूब रही महिला को पानी से सकुशल बाहर निकाला. परिजनों के मुताबिक महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया.
महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया.

By

Published : Sep 4, 2020, 6:22 AM IST

लखनऊ: चिनहट थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह से परेशान एक 72 वर्षीय महिला ने इंदिरा नहर में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडे ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र में अलर्ट पॉलीगन टीम को फोन किया. मौके पर पहुंची पॉलीगन टीम ने नहर में डूब रही महिला को पानी से सकुशल निकाला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला सफेदाबाद की तरफ से भागती हुई आ रही थी और सीधा इंदिरा नहर में कूद गई.

  • लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह से परेशान महिला इंदिरा नहर में कूद गई.
  • जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडे ने पॉलीगन टीम को फोन किया.
  • पॉलीगन टीम नहर में डूब रही महिला को पानी से सकुशल निकाल लिया.
  • परिजनों के मुताबिक महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

वृद्ध महिला की पहचान कमला देवी पत्नी रामप्रकाश निवासी दनियालपुर बाराबंकी के रूप में हुई है. महिला को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया. परिजनों का कहना है कि इनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. परिवार में कहासुनी होने के बाद से कमला लापता थीं. परिजन उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details