लखनऊ :भले ही यूपी सरकार महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है. इसके बावजूद भी महिलाओं के प्रति हो रही घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. दूसरी ओर प्रदेश में पुलिस के अधिकारी सरकार की साख पर बट्टा लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है.
आरोप है कि ठाकुरगंज थाने में दहेज उत्पीड़न की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला को पुलिस ने थाने से भगा दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे यह कहकर थाने से लौटा दिया गया कि या तो अपने पति के घर जाओ वरना पति की तरफ से मुकदमा दर्ज करके उसके पूरे परिवार को जेल भेज देंगे. पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस के अधिकारी उसके पति के साथ मिले हैं.
पुलिस द्वारा महिला पर सुलह करने का दबाव बनाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला सज्जादगंज, दौलतगंज के रहने वाले रामकिशोर ने अपनी बेटी कल्पना का विवाह वर्ष दिसंबर 2020 में मौर्य बाग कॉलोनी के केशव नगर निवासी अभिषेक मौर्य उर्फ शैलू के साथ किया था. शादी के समय रामकिशोर ने दहेज में लगभग 2 लाख 70 नकद व घर का अन्य सामान दिया था. शादी के कुछ दिन बाद ही अभिषेक मौर्य व उसके परिजन कल्पना को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. पीड़िता का आरोप है कि उसका पति अभिषेक मौर्य उसकी माता शैलकुमारी, बहन ज्योति, अभिषेक के बहनोई और मामा मनोज ने दहेज कम मिलने को लेकर कल्पना को कई बार टार्चर किया.